पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराया, विश्व कप में भारतीय धरती पर दर्ज की अपनी पहली जीत
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में साधारण स्कोर ही बनाया था, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत वह इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। इस मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ी बास डी लीडे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गहरी छाप छोड़ी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49 ओवरों में 10 विकेट खोकर 286 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील (68-68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम 41 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और हार गई। टीम की ओर से लीडे ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए।
नीदरलैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
डच टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे मैक्स ओडाउड (5) के रूप में पहला झटका 28 पर ही लग गया। इसके बाद 50 के स्कोर पर कॉलिन एकरमैन (17) के रूप में दूसरा झटका लगा। हालांकि, इसके बाद लीडे और विक्रमजीत सिंह ने मोर्चा संभालते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 गेंदों में 70 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई।
विक्रमजीत ने जमाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक
इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत ने अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का 5वां अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यहा उनका पहला ही अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में 77.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। वह 5 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 110 रन का रहा है।
नीदरलैंड की ओर से लीडे ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
नीदरलैंड की ओर से लीडे ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान की पारी में दमदार गेंदबाजी करते हुए रिजवान (68), इफ्तिखार अहमद (9), शादाब खान (32) और हसन अली (0) के अहम विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए और शानदार अर्धशतक (68) जमाया। इस पारी में उन्होंने 6 चाैके और 2 शानदार छक्के जड़े।
न्यूजबाइट्स प्लस
लीडे वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 मैचों में 50 से अधिक का स्कोर किया है और 4 से अधिक विकेट लिए हैं। पिछले मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 123 रन बनाए थे और 5/52 विकेट लिए थे।
मैच में कैसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी?
इस मैच में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी मिली-जुली रही। टीम की ओर से रऊफ ने 3 विकेट लिए। हसन अली के खाते में 2 विकेट आए। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। हसन ने टीम को पहली सफलता जल्द दिलवा दी थी, लेकिन उसके बाद गेंदबाजों को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, आखिर में गेंदबाजों ने वापसी करते हुए टीम को जीत दिला दी।
रिजवान ने बचाई पाकिस्तान की लाज
विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान (68) ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 58 गेंदों में पूरा किया। वह पारी में 90.67 की स्ट्राइक रेट से 75 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी जमाए। रिजवान ने पाकिस्तानी पारी के दौरान चौथे विकेट के लिए युवा बल्लेबाज शकील के साथ 120 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत किया।
शकील ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
प्रतिभाशाली बल्लेबाज सऊद शकील (68) ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 32 गेंदें खेलीं। यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक भी रहा। उन्होंने पारी में 130.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी जमाया।