Page Loader
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह ने जड़ा अपना पहला वनडे विश्व कप अर्धशतक, जानिए आंकड़े
विक्रमजीत सिंह ने जमाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक (तस्वीर:X/@KNCBcricket)

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह ने जड़ा अपना पहला वनडे विश्व कप अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Oct 06, 2023
08:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (52) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जुझारू अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का 5वां और वनडे विश्व कप में पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 65 गेंदों में पूरा किया। विक्रमजीत ने विकेट पर समय बिताते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल दिखाया और टीम को शुरुआती झटकों उबारने का काम किया। आइए उनकी पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही विक्रमजीत की पारी और साझेदारी

नीदरलैंड 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज विक्रमजीत ने अनुभवी पाकिस्तानी गेंदबाजों का बड़ी कुशलता से सामना किया। हालांकि, 50 रन के कुल स्कोर तक टीम के 2 विकेट गिर गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने बास डी लीडे के साथ 70 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। वह अपनी पारी में 77.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया।

करियर

कैसा रहा है विक्रमजीत का वनडे करियर?

वनडे क्रिकेट में विक्रमजीत का प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 26 मैच खेल चुके हैं और इतनी ही पारियों में 33.08 की औसत और 77.20 की स्ट्राइक रेट से 860 रन बना चुके हैं। वह 5 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 110 रन का रहा है।