वनडे विश्व कप 2023: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जमाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (65) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। आइए गुरबाज की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी
गुरबाज ने इस मुकाबले में उम्मीद के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ठोस पारी खेली। उन्होंने पारी में 122.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 128 गेंदों में 130 रन की अति महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम के लिए अच्छी शुरुआत की नींव रखी।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है गुरबाज का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गुरबाज का पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे मैचों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 4 मैचों में ही 59.75 की औसत और 89.84 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ 4 पारियों में ही उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। पाकिस्तान से अधिक रन उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (341) के खिलाफ बनाए हैं।
इस साल कैसा रहा है गुरबाज का प्रदर्शन?
गुरबाज इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 37.50 की औसत और 87.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 600 रन बनाए हैं। इस दौरान 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। समय के साथ उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता भी आ रही है।
गुरबाज का वनडे करियर कैसा रहा है?
21 साल के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 31 मैचों की इतनी ही पारियों में 39.40 की औसत और 87.88 की स्ट्राइक रेट से 1,182 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 4 अर्धशतक के अलावा 5 शतक भी दर्ज हैं। वह अपनी आक्रामक शैली से गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं।