वनडे विश्व कप 2023: रोहित शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा (131) ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर कमाल किया। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। टीम की ओर से हशमतुल्लाह शाहीदी (80) ने सबसे ज्यादा रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से रोहित ने सर्वाधिक 131 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 2 विकेट लिए।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन (47) के बीच 112 गेंदों में 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रोहित और विराट कोहली (55*) ने भी कुशलता से बल्लेबाजी करते हुए रन गति में इजाफा जारी रखा। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 49 रन की साझेदारी हुई। रोहित ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लक्ष्य को बौना साबित करते हुए आसान जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
रोहित ने जमाया 31वां वनडे शतक, विश्व कप में रिकॉर्ड 7वां
रोहित ने इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 31वां शतक जमाया। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग (30) को पीछे छोड़ दिया। इससे अलावा यह विश्व कप में उनका रिकॉर्ड 7वां शतक रहा। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने पारी में 155.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 131 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जमाए।
वनडे विश्व कप रोहित का छठा सबसे तेज शतक
रोहित वनडे विश्व कप में छठे सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने मैच में 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस सूची में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम (49) हैं। उन्होंने इसी विश्व कप में यह रिकॉर्ड बनाया था। सूची में रोहित से आगे आयरलैंड के केविन ओब्रायन (50), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (51), दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (52) और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (57) हैं।
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित इसी पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (556) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 543वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने 483 अंतरराष्ट्रीय मैच की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे। इन दोनों के बाद सूची में शाहिद अफरीदी (524 मैच में 476), ब्रेंडन मैकुलम (432 मैच में 398), मार्टिन गुप्टिल (367 मैच में 383) हैं।
अफगानिस्तान का वनडे विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (272) है। अफगानिस्तान का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर साल 2019 के संस्करण में वेस्टइंडीज (288 रन) के खिलाफ आया था। साथ ही शाहीदी ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। सूची में पहला नाम समीउल्लाह शिनवारी (96 बनाम स्कॉटलैंड, 2015) का है। दूसरा नाम इकराम अलीखिल (86 बनाम वेस्टइंडीज, 2019) का है।
शाहीदी ने जमाया 17वां वनडे अर्धशतक
अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 90.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 80 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। शाहीदी अफगानिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में छठे सबसे अधिक रन (1,873) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उमरजई ने जमाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक
अजमततुल्लाह उमरजई ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। साथ ही वनडे विश्व कप में यह उनका पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने मुकाबले में 89.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी जमाए। बीच के ओवरों में उन्होंने भारतीय स्पिन अटैक का बड़ी ही कुशलता के साथ सामना किया।