वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने कीवी टीम को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इंग्लिश दल काफी मजबूत
जोस बटलर और उनकी टीम का लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा में आत्मविश्वास से भरी शुरुआत करना चाहेगी। उनके पास इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक है और वे इस खेल में अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहेंगे। इंग्लैंड के पास अच्छे फिनिशरों के साथ मजबूत गेंदबाजी भी है। संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
केन विलियमसन नहीं खेलेंगे पहला मैच
न्यूजीलैंड टीम अपने दोनों अभ्यास मैचों में सभी कसौटियों पर खरी उतरी है। केन विलियमसन की वापसी से टीम को सकारात्मक ऊर्जा मिली है। उन्होंने दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि वे इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, फिन एलन।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 95 बार आमना-सामना हुआ है। इंग्लिश टीम इनमें से 45 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। इस बीच 4 मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच टाई भी रहे। तटस्थ स्थानों पर दोनों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने भी 10 मैचों में बाजी मारी है।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। बटलर ने पिछले 8 वनडे मैचों में 418 रन बनाए हैं। विल यंग ने पिछले 10 मैच में 361 रन बनाए हैं। मोईन अली ने पिछले 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। रचिन रवींद्र ने पिछले 8 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों टीमों के बीच पिछले 10 वनडे मैचों में से इंग्लैंड ने 8 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कीवी टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई है। इस परिणाम से मैच में इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर, डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: डेविड मलान, डेरिल मिचेल और बेन स्टोक्स (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: आदिल राशिद (उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और मार्क वुड। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 5 अक्टूबर (गुरुवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।