विश्व कप 2023: इन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इस विश्व कप में सभी टीमों के पास कम से कम 1 ऐसा खिलाड़ी जरूर हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से मैच पलट सकते हैं। इन खिलाड़ियों की उपयोगिता टीम में काफी बढ़ जाती है। आइए ऐसे ही शीर्ष 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना योगदान देते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 60 पारियों में 33.80 की औसत और 110.21 की स्ट्राइक रेट से 1,758 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 82 मुकाबलों में 36.03 की औसत से 79 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है।
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श इस विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक 79 वनडे मैच खेले हैं और 34.32 की औसत से 2,231 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 94.21 की रही है। उन्होंने 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में मार्श ने 79 मैच में 35.42 की औसत से 54 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1-1 बार 4 विकेट हॉल और 5 विकेट हॉल लिया है।
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन दुनिया के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने 240 मैच खेले हैं और इसकी 227 पारियों में 37.67 की औसत से 7,384 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 82.85 की रही है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 240 मुकाबलों में 29.32 की औसत से 308 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/29 का रहा है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 4 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
मोईन अली
मोईन अली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के काफी अनुभवी और अहम खिलाड़ी हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले हैं और 2,260 रन बनाने में सफल रहे है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है। उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 132 मुकाबलों में 106 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 का रहा है।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 186 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 127 पारियों में इस खिलाड़ी ने 32.14 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। जडेजा ने गेंदबाजी में 36.95 की औसत से 204 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 का रहा है।