
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम बांग्लादेश मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 20 फरवरी को होगा।
हाल ही में सम्पन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 3-0 से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी।
दूसरी तरफ बांग्लादेश इस ICC टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 1988 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 32 मैच जीते हैं और उसे 8 में हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में खेला गया था।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं। दोनों मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम जोरदार फॉर्म में है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी और उनका साथ अर्शदीप सिंह दे सकते हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बांग्लादेश की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का जोरदार मिश्रण है। अनुभवी मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी में तस्कीन अहमद और नाहिद राणा बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज रिशद हुसैन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और नाहिद राणा।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
शांतो ने पिछले 6 मैचों में 84.25 की औसत से 337 रन बनाए हैं। महमुदुल्लाह के बल्ले से पिछले 9 मैच में 337 रन निकले हैं।
रोहित ने पिछले 7 मैच में 326 रन बनाए हैं। गिल के बल्ले से पिछले 7 मैच में 320 रन निकले हैं। तस्कीन ने पिछले 7 मैच में 14 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर के नाम पिछले 5 मैच में 11 विकेट है।
अर्शदीप ने पिछले 6 मैच में 14 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।