ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने अचानक दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के CEO ज्योफ एलार्डिस ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी से 3 सप्ताह पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ICC चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार रात इसकी घोषणा की। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि उनपर अमेरिका में 2024 टी-20 विश्व कप के दौरान वित्तीय कुप्रबंधन और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर ICC बोर्ड की ओर से बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा था।
करियर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ICC में आए थे एलार्डिस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संचालन प्रबंधक के रूप में काम करने के बाद एलार्डिस 2012 में महाप्रबंधक के रूप में ICC में शामिल हुए थे।
वह 8 महीने तक कार्यवाहक CEO थे। इसके बाद नवंबर 2021 में वह ICC CEO बने थे।
उन्होंने हाल ही में कहा था कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान हासिल किए गए परिणामों पर गर्व है, जिसमें क्रिकेट की वैश्विक पहुंच को बढ़ाना और ICC सदस्यों के लिए एक व्यावसायिक आधार स्थापित करना शामिल है।
जानकारी
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद लगातार हो रहे इस्तीफे
एलार्डिस का इस्तीफा टी-20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिस टेटली (इवेंट्स के प्रमुख) और क्लेयर फरलोंग (मार्केटिंग और संचार के महाप्रबंधक) के इस्तीफे के बाद आया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है।
सूत्र
चैंपियंस ट्रॉफी के कारण दिया इस्तीफा?
इस पूरे मामले पर एक सूत्र ने कहा कि ICC आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम की तैयारियों के लिए एलार्डिस के प्रबंधन से असंतुष्ट था।
रावलपिंडी और कराची में आयोजन स्थलों पर नवीनीकरण का काम अधूरा रह गया है।
इसके कारण 2017 के बाद पहली बार दुनिया की शीर्ष 8 टीमों की मौजूदगी वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी के लिए पाकिस्तान की तत्परता पर चिंता बढ़ गई है।
धन्यवाद
जय शाह ने दिया धन्यवाद
एलार्डिस के इस्तीफे के बाद ICC में बड़े बदलाव होने वाले हैं। उनके प्रतिस्थापन की तलाश शुरू करने की योजना का उल्लेख किया गया है।
शाह ने क्रिकेट के वैश्विक विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करते हुए एलार्डिस के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया।
शाह ने बयान में कहा, "ICC की ओर से मैं उनकी ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके प्रयासों ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"