मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को ICC ने दी मंजूरी, जानिए क्या था पूरा मामला
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दे दी है। हाल ही में उनके एक्शन पर सवाल उठाए गए थे।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद उनकी रिपोर्ट की गई थी। अब ICC ने उनके एक्शन को वैध घोषित कर दिया है।
28 वर्षीय स्पिनर ने अपने गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन क्वींसलैंड के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कराया।
एक्शन
अब गेंदबाजी कर पाएंगे कुहनेमन
ऑस्ट्रेलिया अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करेंगे। ICC के नियमों के अनुसार गेंदबाजी एक्शन को तब अवैध माना जाता है जब गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा फैलती है।
ICC के पास जो रिपोर्ट गई है उसमे कुहनेमन की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा फैल रही है।
इस खिलाड़ी ने हाल के दिनों में कंगारू टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। यह खिलाड़ी 2017 से क्रिकेट खेल रहा है और पहली बार उनके एक्शन पर सवाल उठे।
करियर
कुहनेमन के करियर पर एक नजर
कुहनेमन ने टेस्ट क्रिकेट में 5 मुकाबले खेले हैं। इसकी 9 पारियों में 22.20 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है।
कुहनेमन ने 4 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट झटके हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 28 मुकाबले खेले हैं और 31.65 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 41 मैच में 55 विकेट है।
ऑस्ट्रेलिया
कुहनेमन का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया था सपोर्ट
कुहनेमन के एक्शन को लेकर जब रिपोर्ट की गई थी तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा था, "हमारी टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों ने रेफरल के बारे में सूचित किया था। हम इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में कुहनेमन का समर्थन करेंगे। कुहनेमन ने 2017 में डेब्यू किया था और वह 124 पेशेवर मैच खेले हैं, इन 8 सालों में यह पहली बार है जब उनपर ये सवाल उठे हैं।"
श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ लिए थे सबसे ज्यादा विकेट
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस सीरीज में कुहनेमन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
उन्होंने 2 मचै की 4 पारियों में 17.18 की औसत से 16 विकेट झटके थे। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/63 का रहा था।
दूसरे स्थान पर नाथन लियोन थे। उन्होंने 2 मैच में 14 विकेट लिए थे।