
WTC 2023-25: फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी खूब धनवर्षा, भारत को मिलेंगे 12.31 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 11 जून, 2025 से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
इस प्रतिष्ठित फाइनल के लिए ICC ने इनामी राशि की घोषणा की है।
ICC के मुताबिक, इस खिताबी मैच को जीतने वाली टीम को लगभग 30 करोड़ रुपये (36 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
उपविजेता
उपविजेता टीम को मिलेंगे 18 करोड़ रुपये
ICC ने इस बार फाइनल मैच के लिए कुल इनामी राशि लगभग 48 करोड़ रुपये (57.6 लाख अमेरिकी डॉलर) तय की है, जो पिछले चक्र की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
इस बार उपविजेता टीम को लगभग 18 करोड़ रुपये (21.6 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।
पिछले 2 चक्रों के मुकाबले पुरस्कारों में हुई भारी वृद्धि, विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को दर्शाती है।
भारत
भारत को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे?
भारतीय क्रिकेट टीम ने WTC 2023-25 में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 9 मैच जीते और 8 में शिकस्त का सामना किया था। भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में 50.00 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त होने वाली भारतीय टीम को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे।
बता दें कि WTC के शुरुआत 2 चक्र में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। हालांकि, तीसरे चक्र में टीम नजदीकी अंतर से चूक गई थी।
पाकिस्तान
पाकिस्तान को सबसे कम रुपये मिलेंगे
न्यूजीलैंड ने इस चक्र में 7 मैच जीते थे। तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली कीवी टीम 10.26 करोड़ रुपये इनामी राशि के रूप में मिलेंगे।
वहीं, 5वें स्थान पर समाप्त करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
अंक तालिका में स्थितियों के हिसाब से श्रीलंका को 7.18 करोड़ रुपये, बांग्लादेश को 6.15 करोड़ रुपये, वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ रुपये और पाकिस्तान को 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे।
फाइनल
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल
इस बार WTC 2023-25 का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
मौजूदा चक्र में प्रोटियाज टीम ने अपने 12 में से 8 मैच जीते और 69.44 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
वहीं, कंगारू टीम ने 19 में से 13 मैच जीते और 67.54 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी।