ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर के लिए नामांकित हुए खिलाड़ी, मयंक अग्रवाल को मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के 'प्लेयर ऑफ मंथ अवार्ड' के लिए चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस महीने के लिए केवल पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। दिसंबर में बेहद कम महिला क्रिकेट होने के कारण संभवतः महिलाओं का नामांकन नहीं हुआ है। इस बार की लिस्ट में मयंक अग्रवाल, मिचेल स्टार्क और एजाज पटेल को शामिल किया गया है।
अग्रवाल ने बनाए दो मैचों में 276 रन
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के मैदान से दूर रहने का फायदा मयंक अग्रवाल ने जमकर लिया है। अग्रवाल ने दिसंबर में खेले दो टेस्ट मैचों में 69 की शानदार औसत के साथ 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। दिसंबर की शुरुआत में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 और 62 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सेंचुरियन में उन्होंने 60 रनों की पारी खेली थी।
एजाज ने बनाया पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ इतिहास रचा था। उन्होंने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए थे। वह ऐसा करने वाले विश्व के केवल तीसरे गेंदबाज बने थे। दिसंबर में खेले इकलौते टेस्ट में एजाज ने 14 विकेट हासिल किए थे। उनका प्रदर्शन 2021 में किसी गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट में किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी साबित हुआ।
एशेज सीरीज में अदभुत रहा स्टार्क का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने एशेज रिटेन करवाने में गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई। पिछले महीने खेले तीन मैचों में स्टार्क ने 19.64 की औसत के साथ 14 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर उन्होंने 58.50 की शानदार औसत के साथ 117 रनों का भी योगदान दिया। दूसरे टेस्ट में स्टार्क ने छह विकेट लेने के अलावा 58 रन भी बनाए थे। तीसरे टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जनवरी 2021 से शुरू हुए इस अवार्ड के लिए पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग अकादमी और फैंस द्वारा की जाती है।