Page Loader
पहला वनडे: इब्राहिम जादरान ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा पहला वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इब्राहिम जादरान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली उम्दा पारी (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

पहला वनडे: इब्राहिम जादरान ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा पहला वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Mar 07, 2024
07:39 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने गुरुवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (60) खेली। यह उनके वनडे करियर का 7वां और आयरलैंड के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 80 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही अफगान टीम को बेहतर शुरुआत मिली और वह बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही जादरान की पारी और साझेदारी

जादरान ने इस मुकाबले में टीम उम्मीदों पर खरे उतरते हुए साहसिक और जिम्मेदारीपूर्वक पारी खेली। उन्होंने पारी में 64.52 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 60 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 शानदार चौके और 2 छक्के भी जड़े। जादरान ने पहले विकेट के लिए रहमनुल्लाह गुराबजा के साथ मिलकर 186 गेंदों में 150 रन की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का रास्ता बनाया।

करियर

कैसा रहा है जादरान का वनडे करियर?

जादरान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 48.86 की औसत और 80.56 की स्ट्राइक रेट से 1,417 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका इस प्रारूप में उच्चतम स्कोर 162 रन का रहा है। वह फील्डिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 कैच लपक चुके हैं।