पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने दिया सुझाव, कहा- 'स्विच हिट' पर लगे बैन
क्या है खबर?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान इयान चैपल ने 'स्विच हिट' को अनुचित शॉट कहा है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस पर बैन लगाने का सुझाव दिया है।
चैपल का मानना है कि यह शॉट फील्डिंग करने वाली टीम के लिए पूरी तरह से अनुचित है।
बता दें कि वर्तमान में खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल कई बार स्विच हिट को खेलते हुए दिखे हैं।
क्या आप जानते हैं?
इस शॉट को कहा जाता है 'स्विच हिट'
जब दाएं हाथ का बल्लेबाज, गेंदबाज के गेंद पूरी करने से पहले ही अपनी पोजीशन को बदल कर बाएं हाथ का हो जाता है और शॉट खेलता है, तो इसे क्रिकेट की भाषा में 'स्विच हिट' कहा जाता है।
बयान
बिना बताए स्विच हिट करना अनुचित- चैपल
चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चैपल ने 'स्विच हिटिंग' पर सुझाव देते हुए कहा, "गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कौनसे हाथ से गेंद डालेगा, लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड सेट करता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है।"
बयान
'स्विच हिट' पर लगना चाहिए बैन- चैपल
अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय गेंदबाजों के सामने खूब रन बटोरे हैं।
चैपल ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी असाधारण रही है। उनके द्वारा खेले गए कुछ शॉट्स पर विश्वास करना मुश्किल है। मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे मैच में कई ऐसे स्विच हिट लगाए हैं। अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिए।"
परिचय
ये बल्लेबाज लगाते रहे हैं 'स्विच हिट'
टी-20 क्रिकेट के अस्तित्व में आने के बाद से बल्लेबाजी में नए प्रयोग देखने को मिले हैं। तेजी से रन बटोरने के प्रयास में बल्लेबाजों ने अनूठे शॉट लगाने शुरू किए हैं। ऐसे ही अब 'स्विच हिट' का प्रयोग लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में देखने को मिलता रहा है।
इंटरनेशनल लेवल पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इस शॉट को लोकप्रिय बनाया है। वर्तमान में मैक्सवेल और वॉर्नर समेत कई बल्लेबाज यह शॉट लगाते रहते हैं।
सीरीज का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा किया
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया था जबकि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से मात दी थी। दोनों मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए थे।