शमी को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जरूर देखना चाहूंगा- ब्रेट ली
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टी-20 टीम से बाहर होने को लेकर कई दिग्गज हैरानी जता चुके हैं। अब इसमें नया नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी जुड़ गया है। ली का मानना है कि शमी का अनुभव भारत के लिए काफी काम आ सकता है और वह उन्हें टी-20 विश्व कप की टीम में जरूर देखना चाहेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शमी को जरूर भारतीय टीम में देखना चाहूंगा- ली
ब्रेट ली ने कहा कि यदि शमी की बात करें तो मेरे लिए उन्हें टीम में नहीं चुनना कठिन होगा। उन्होंने आगे कहा, "वह वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं और उन्होंने इसे साबित किया है। यदि वह पूरी तरह फिट हैं तो मैं उन्हें भारतीय टीम में जरूर देखना चाहूंगा। वह कठिन परिस्थितियों में गेंदबाजी कर चुके हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां पता हैं। मैं उनकी तरफदारी करूंगा क्योंकि वह टीम के लिए अच्छे हो सकते हैं।"
शमी के बाहर होने पर हैरानी जता चुके हैं रवि शास्त्री
एशिया कप की टीम में भारत ने चार तेज गेंदबाजों को चुना था जिसमें से एक स्टैंडबाई के रूप में चुना गया था। रवि शास्त्री ने इस चयन पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, "मैं काफी सरप्राइज था कि आप यहां केवल चार तेज गेंदबाजों के साथ आए हैं। आपको उस एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत थी। मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज का घर बैठना मुझे परेशान करता है। IPL के बाद उन्हें जगह नहीं मिलना हैरान करने वाला है।"
शमी से बेहतर विकल्प नहीं मिलेगा- इरफान पठान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी शमी का समर्थन किया है और कहा है कि विश्व कप के लिए शमी से बेहतर विकल्प भारत के लिए हो नहीं सकता है। उन्होंने कहा, "यदि आप नई गेंद के लिए गेंदबाज खोज रहे हैं तो आपको शमी से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा। यदि आप अनुभव और फॉर्म खोजेंगे तो फिर शमी अन्य सभी गेंदबाजों से आगे हैं।"
IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद शमी को नहीं भारत की टी-20 टीम में जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। शमी ने 16 मैचों में 24.40 की औसत के साथ गुजरात के लिए सबसे अधिक 20 विकेट लिए थे। शमी की इकॉनमी आठ की रही थी और उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उन्हें भारत की टी-20 टीम में जगह नहीं मिल रही है।