ऑस्ट्रेलिया द्वारा पारी घोषित करने से नाखुश लारा, चाहते थे वॉर्नर तोड़े उनका रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने अदभुत बल्लेबाजी की थी। वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए और कप्तान टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी। ब्रायन लारा ने भी क्रिकेट फैंस के साथ हामी भरते हुए कहा है कि वह पारी घोषित करने के निर्णय से नाखुश हैं।
मुझे उम्मीद थी कि वह मेरे रिकॉर्ड के लिए जाएंगे- लारा
लारा भी एडिलेड में ही मौजूद थे और वॉर्नर के तिहरे शतक के बाद उन्हें उम्मीद थी कि वह उनके रिकॉर्ड के पीछे भी जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च पारी (400) का रिकॉर्ड बनाने वाले लारा ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा था कि लोग मुझे मैदान पर (बधाई देने) पहुंचा देंगे। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। जब कोई आक्रामक खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ता है तो यह शानदार होता है।"
मैं वॉर्नर को बधाई देने के लिए तैयार हो रहा था- लारा
महान कैरेबियन बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें लगा था कि ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के बाद वॉर्नर उनका रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे। लारा ने कहा, "वॉर्नर को अपने रिकॉर्ड के पीछे जाता देखना मेरे लिए खुशी की बात होती। जब उन्होंने ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा तो मुझे लगा वह मेरे रिकॉर्ड के लिए भी जाएंगे और मैं उन्हें बधाई देने के लिए तैयार हो रहा था।"
अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोबर्स ने दी थी लारा को बधाई
ब्रायन लारा ने दो बार टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 1994 में लारा ने अपने हमवतन गैरी सोबर्स (365) के रिकॉर्ड को तोड़ा था और इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद सोबर्स ने मैदान में जाकर लारा को अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई दी थी। लारा ने बताया कि वह भी वॉर्नर को उसी तरह बधाई देना चाहते थे।
वॉर्नर ने खेली थी अदभुत पारी, तोड़ सकते थे लारा का रिकॉर्ड
वॉर्नर पहले दिन से ही जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें आउट कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा था। शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक लगाने के बाद भी वॉर्नर रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया और उसके बाद ही टिम पेन ने पारी घोषित कर दी। यदि पारी घोषित नहीं हुई होती तो लारा का 400* का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा था।
टीम पेन ने क्यों की थी पारी घोषित?
वॉर्नर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि आखिर क्यों पेन ने पारी घोषित करने का निर्णय लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा था, "हमने तीसरे दिन के मौसम को देखते हुए पारी घोषित करने का निर्णय लिया। यदि बारिश होती है तो गेंदबाजों को थोड़ा आराम करने का मौका मिल जाएगा।" वॉर्नर ने यह भी बताया था कि उन्हें पता था कि तीसरे सेशन में पारी घोषित होनी है।