Page Loader
WWE: निक्की बेला का बड़ा खुलासा, कहा- दो बार हुआ था रेप

WWE: निक्की बेला का बड़ा खुलासा, कहा- दो बार हुआ था रेप

लेखन Neeraj Pandey
May 07, 2020
03:33 pm

क्या है खबर?

WWE की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक निक्की बेला ने पिछले साल जून में रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। बेला ने रेसलिंग करियर की शुरुआत से पहले काफी संघर्ष किया था और इसी दौरान उनके साथ कुछ भयानक चीजें हुई थी जिनका खुलासा उन्होंने अब किया है। अब उन्होंने बताया है कि 15 साल की उम्र में पहली और फिर 16 साल की उम्र में दूसरी बार उनका रेप हुआ था। आइए जानें पूरी खबर।

मामला

इस तरह दो बार हुआ था निक्की का रेप

बेला ने अपनी किताब 'Incomparable' में इस भयानक घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में हाई-स्कूल के एक लड़के ने उनके साथ रेप किया था जबकि वह उस लड़के को अपना दोस्त समझती थीं। अगले ही साल एक कॉलेज जाने वाली उम्र के युवक ने ड्रग देने के बाद उनके साथ रेप किया था। निक्की ने किताब में लिखा, 'ऐसी घटना के बाद आप गुस्सा होने की अपेक्षा शर्मिंदा महसूस करने लगते हैं।'

प्रतिक्रिया

खुद को ही दोष देने लगी थी- निक्की

People magazine के साथ एक इंटरव्यू में निक्की ने कहा था कि जब उनके साथ ऐसा हुआ था तो वह शर्मिंदगी महसूस करने के साथ ही खुद को दोष देने लगी थीं और इसी कारण उन्होंने इसे सीक्रेट रखा। उन्होंने आगे कहा, "सीक्रेट रखने और खुद को दोष देने के कारण मैं अपना आत्मविश्वास खोने लगी थी। मैंने खुद की बेइज्जती करनी शुरु कर दी थी। मैंने रिलेशनशिप में दूसरों को खुद की बेइज्जती करने का मौका दिया।"

जॉन सीना

सीना के साथ रहा था बेला का लंबे समय तक रिश्ता

WWE में आने के बाद निक्की बेला की जॉन सीना के साथ नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं और 2012 में दोनों डेटिंग शुरु कर चुके थे। रेसलमेनिया 33 के दौरान सीना ने रिंग में ही बेला को प्रपोज किया था और फिर दोनों ने शगाई कर ली थी। 05 मई, 2018 को दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन 15 अप्रैल, 2018 को ही दोनों ने अपनी शगाई तोड़ ली थी।

रेसलिंग करियर

ऐसा रहा है बेला का रेसलिंग करियर

2007 में निक्की ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और फिर अपनी जुड़वा बहन ब्री बेला के साथ बेला ट्विंस नामक टैग टीम बनाई थी। दो बार डिवाज चैंपियन रहने वाले निक्की ने 2012 में कुछ समय के लिए इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया था। 2013 में वह WWE में लौट आईं और फिर जून 2019 में रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया। उन्हें कंपनी ने अपनी 2020 हाल ऑफ फेम में शामिल किया है।

जानकारी

रसियन डांसर के साथ शगाई कर चुकी हैं बेला

जनवरी 2019 से ही बेला रूस के डांसर अर्तेम चिग्विनसेव के साथ रिलेशन में हैं। 03 जनवरी, 2019 को ही उन्होंने अपनी शगाई की घोषणा की थी। 29 जनवरी को ही बेला ने घोषणा की थी कि वह प्रेगनेंट हैं।