10 सालों में पहली बार एक महीने तक बल्ले को नहीं लगाया हाथ- विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कोहली की फॉर्म को लेकर ढेर सारी बातें हो रही हैं और इस बीच भी वह अपने साथ हो रही चीजों को लेकर खुलकर बोल रहे हैं। कोहली ने बताया है कि पिछले एक महीने में वह मानसिक तौर पर खुद को काफी कमजोर महसूस कर रहे थे। आइए जानते हैं कोहली ने क्या-क्या कहा।
10 सालों में पहली बार एक महीने तक बल्ले को नहीं लगाया हाथ- कोहली
विराट कोहली ने कहा कि 10 सालों में ऐसा पहला मौका आया है जब मैंने एक महीने तक बल्ले को हाथ नहीं लगाया। उन्होंने आगे कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी तीव्रता को लेकर सही नहीं कर रहा। मैं खुद को भरोसा दिला रहा था कि मेरे पास तीव्रता है, लेकिन मेरा शरीर मुझसे रुकने को कह रहा था। मेरा दिमाग मुझसे ब्रेक लेकर अलग होने को कह रहा था।"
मानसिक तौर पर कमजोर महसूस करने को स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं- कोहली
कोहली ने कहा कि मुझे मानसिक तौर पर सशक्त व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है और इसे समझा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "यदि ऐसा नहीं होगा तो चीजें आपको अस्वस्थ कर देंगी। मुझे यह स्वीकार करने में असहज नहीं महसूस हो रहा है कि मानसिक तौर पर सही महसूस नहीं कर रहा था। हम मानसिक रूप से कमजोर के तौर पर देखा जाना नहीं चाहते।"
लगभग तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं कोहली
कोहली ने लगभग तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है। लगभग सात सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोहली वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 से बाहर हुए हैं। जनवरी 2020 से कोहली ने 62 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 33.55 की औसत से 2,282 रन बनाए हैं। इस दौरान 89 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में कोहली टॉप-20 तो वहीं टी-20 में टॉप-30 से भी बाहर हो चुके हैं।
एशिया कप के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं। वह तीनों प्रारूपों में कम से कम 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 10,626 रन बनाए हैं। वह एशिया कप के दौरान आरोन फिंच (10,699) को पीछे छोड़कर टी-20 मैचों में विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे।