हमें कोहली से मैच जिताऊ पारी की उम्मीद, जरूरी नहीं शतक ही लगाएं- द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम को 01 जुलाई से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। एजबेस्टन में होने वाले इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की अपेक्षा करेगी, जो लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। इस बीच टीम के मुख्य कोच द्रविड़ का कहना है कि वह कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे, यह जरूरी नहीं होगा कि वह शतक ही लगाएं।
द्रविड़ ने कोहली की फॉर्म का समर्थन करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "खिलाड़ियों के रूप में आप इन चरणों से गुजरते हैं। मुझे लगता है कि कोहली ने केपटाउन के मुश्किल विकेट पर 70 से ज्यादा रनों (79) की अहम पारी खेली थी और शतक नहीं लगा सके थे। संभव है कि बर्मिंघम में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।"
द्रविड़ ने आगे कहा कि कोहली ने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, वह अलग स्तर के बल्लेबाज रहे हैं, जिससे उनसे अपेक्षाएं ज्यादा की जाती हैं। भारतीय कोच ने कहा, "जाहिर है कि उन्होंने अपने लिए उच्च मानक निर्धारित किए हैं, लोग केवल शतकों को सफलता के रूप में देखते हैं। मेरे लिए एक कोच के दृष्टिकोण से, हम उनसे मैच जिताऊ योगदान चाहते हैं। चाहे वह 50 या 60 रन ही क्यों न बनाएं।"
कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। यह कोहली का 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। इसके बाद से वह कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में लगभग 50 की उम्दा औसत से 8,043 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 27 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 43.55 की औसत से 1,960 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड की धरती में उन्होंने 34.55 की औसत से 1,002 रन बनाए हैं।