हरभजन ने नहीं छोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद, बोले- अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं
भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि वह अभी भी भारतीय टीम के लिए खेलने की क्षमता रखते हैं। 39 वर्षीय गेंदबाज ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पावरप्ले में टीम को सफलता दिला सकते हैं। हरभजन का कहना है कि घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण चयनकर्ताओं ने टी-20 के उनके प्रदर्शन को अनदेखा कर दिया। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
IPL जैसे कठिन टूर्नामेंट में करता हूं अच्छी गेंदबाजी- हरभजन
हरभजन ने ESPNCricinfo से कहा, "मैं IPL में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं जबकि मैदान छोटे होने के कारण यह गेंदबाजों के लिए कठिन टूर्नामेंट है। मैंने लगातार पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करके विकेट हासिल किए हैं।"
भारत के सबसे सफल ऑफ-स्पिनर हैं हरभजन
दुनिया के सबसे महान ऑफ-स्पिनर्स में से एक हरभजन ने भारत के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट और वनडे खेले हैं। उन्होंने 367 इंटरनेशनल मैचों में 32.54 की औसत के साथ 711 विकेट हासिल किए हैं। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मशहूर टेस्ट सीरीज़ में वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। हरभजन ने 2016 एशिया कप में आखिरी बार भारत के लिए खेला था।
भारतीय चयनकर्ताओं से निराश हैं हरभजन
हरभजन चयनकर्ताओं से नाखुश थे क्योंकि उनके IPL के प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता उनकी ओर इसलिए नहीं देखते क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी उम्र ज़्यादा हो गई है और वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते। हरभजन ने आगे कहा, "पिछले कुछ सालों में IPL में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार विकेट लेते रहने के बावजूद उन्होंने ध्यान नहीं दिया।"
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिगग्जों को कर सकता हूं परास्त- हरभजन
दिग्गज ऑफ-स्पिनर ने यह भी कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "यदि मैं IPL में जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर को आउट कर सकता हूं तो आपको नहीं लगता कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्हें आउट कर सकता हूं, लेकिन चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं।इंडिया के वर्तमान सेटअप में आपसे कोई बात नहीं करने वाला है।"
पिछले सीजन IPL में हरभजन ने लिए थे 16 विकेट
2015 से हरभजन ने केवल टी-20 क्रिकेट खेला है। वह 26.44 की औसत के साथ 150 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पिछले सीजन उन्होंने 16 विकेट हासिल किए थे।