Page Loader
IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप टीम में जगह बना सकता हूं- शिखर धवन
शिखर धवन

IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप टीम में जगह बना सकता हूं- शिखर धवन

Mar 19, 2022
02:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलेंगे। धवन पिछले कुछ समय से भारतीय टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह IPL के आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा धवन ने संभावना जताई है कि वह IPL के प्रदर्शन से टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

मैं IPL में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं- धवन

धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "टी-20 विश्व कप आ रहा है। मुझे पता है कि अगर मैं IPL में अच्छा करता हूं तो मैं टीम में आ सकता हूं। मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। मैं IPL में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मेरे पास विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा। शायद मैं ऐसा करूंगा या नहीं कर पाउंगा।"

भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 खेले थे धवन

धवन ने भारत की जर्सी में आखिरी टी-20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उस सीरीज में धवन ने भारत की कप्तानी भी की थी। उसके बाद से धवन भारतीय टी-20 टीम में वापस नहीं लौट सके हैं। हालांकि, वह भारतीय वनडे टीम की योजनाओं में नजर आते हैं। बता दें उन्होंने अपना पिछला वनडे फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

आंकड़े

ऐसा रहा है धवन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 28 की औसत के साथ 1,759 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 11 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में धवन ने सात मैच खेले हैं और 10.57 की खराब औसत से सिर्फ 74 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है।

IPL करियर

लीग के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन

शिखर धवन IPL में, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एक दशक से अधिक के करियर में धवन ने 192 मैचों में 34.84 की औसत से 5,784 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली (6,283) के बाद टूर्नामेंट में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लीग में धवन का स्ट्राइक रेट 126.64 का रहा है।

पिछला सीजन

पिछले सीजन चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे धवन

पिछले सीजन धवन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 39.13 की औसत के साथ 587 रन बनाए थे और सीजन के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। धवन ने पिछले सीजन तीन अर्धशतक लगाए थे। धवन पिछले तीन सीजन से लगातार 500 या उससे अधिक रन बनाते आ रहे हैं। धवन ने पिछले सीजन 126 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे और 92 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।