न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने ही की थी कोच से खुद को निकालने की मांग- मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। अब रिजवान ने खुलासा किया है कि उन्होंने ही खुद को टीम से निकालने की मांग की थी। रिजवान ने कहा, "आप सकलैन मुश्ताक से पूछ सकते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद मैंने क्या कहा था। जब मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था तो मैं अगली सीरीज खेलने का हकदार नहीं था।"
लगातार खराब रहा रिजवान का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में रिजवान ने 29, 46, 10, 30, 19 और 7 के स्कोर बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2022 में नाबाद 104 रनों की पारी खेलने के बाद से लगातार रिजवान का प्रदर्शन खराब रहा है। शतक के बाद अगली 12 पारियों में रिजवान अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 46 का रहा है।