LOADING...
WWE में दिखेंगी 'द रॉक' की बेटी, पिता बोले- मुझे अपनी बेटी पर गर्व है

WWE में दिखेंगी 'द रॉक' की बेटी, पिता बोले- मुझे अपनी बेटी पर गर्व है

लेखन Neeraj Pandey
May 20, 2020
03:55 pm

क्या है खबर?

WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक 'द रॉक' के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन भले ही रेसलिंग को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन WWE से उनका लगाव खत्म नहीं हुआ है। अपने परिवार में तीसरी जेनरेशन के रेसलर रह चुके रॉक वर्तमान समय में हॉलीवुड में सबसे ज़्यादा पेमेंट हासिल करने वाले अभिनेता बन चुके हैं। अब रॉक ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी सिमओने अलेक्जेंड्रा जॉनसन ने भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

जानकारी

सबसे कम उम्र में WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली रेसलर बनीं सिमओने

आपको बता दें कि 18 साल की सिमओने अलेक्जेंड्रा जॉनसन, द रॉक की पूर्व पत्नी डैनी गार्सिया की बेटी हैं। सिमओने ने पहले ट्रेनिंग करने के बाद फरवरी में ही कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। रॉक के मुताबिक WWE इतिहास में सिमओने सबसे कम उम्र में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली रेसलर बन गई हैं। बता दें कि सिमओने 16 साल की उम्र से ही इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं।

इतिहास

अपने खानदान की चौथी पीढ़ी की रेसलर बनेंगी सिमओने

सिमओने अपने खानदान की चौथी पीढ़ी की रेसलर बनने की कगार पर हैं। रॉक, जो सिमओने के पिता हैं, वह WWE में काफी सफल करियर बिता चुके हैं और आज भी वह कंपनी के लिए काफी प्रिय हैं। इससे पहले रॉक के पिता स्वर्गीय रॉकी जॉनसन और रॉक के दादा पीटर माइविया भी महान रेसलर रह चुके हैं। रॉकी और माइविया WWE 'हाल ऑफ फेम' में भी शामिल हैं।

द रॉक

2004 में WWE छोड़कर रॉक ने लिया था बड़ा रिस्क

1996 में WWE करियर शुरु करने वाले रॉक ने खूब नाम कमाने के बाद 2004 में कंपनी छोड़ दी थी। रॉक ने कंपनी छोड़ने के बारे में खुलासा किया था कि उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वह हॉलीवुड में मौके की तलाश में थे। हॉलीवुड में स्थापित होने के बाद 2011 में वह फिर कंपनी में लौटे थे और फिर 2014 में उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कहा था।

करियर

ऐसा रहा है रॉक का रेसलिंग और फिल्मी करियर

रॉक ने आठ बार WWE चैंपियनशिप, दो बार WCW चैंपियनशिप और दो बार WWF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल जीता है। इसके अलावा उन्होंने पांच बार WWF टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। 1999 से ही फिल्मों में सक्रिय रहने वाले रॉक अब तक 40 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी सफल फिल्म सीरीज़ का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उनकी फिल्म 'जुमांजी' भी काफी सफल रही है।