Page Loader
मेरा सपना एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना और राष्ट्रगान गाना है- रुतुराज गायकवाड़
एशियाई खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है (तस्वीर: ट्विटर/@Ruutu1331)

मेरा सपना एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना और राष्ट्रगान गाना है- रुतुराज गायकवाड़

Jul 15, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

एशियाई खेलों के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया। रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर के लिए BCCI, चयनकर्ता और मैनेजमेंट का आभारी हूं। भारत के लिए खेलना गर्व की बात है। टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बड़ा अवसर है और मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह काफी मजे की बात है कि टीम में हम सभी युवा खिलाड़ी हैं।"

बयान

हमारी कोशिश स्वर्ण पदक जीतने की रहेगी- रुतुराज

रुतुराज ने कहा, "चीन में देश का प्रतिनिधित्व करना सभी खिलाड़ियों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। हमने बचपन से ही एथलीट को टीवी पर पदक जीतते देखा है। मेरा सपना है कि हम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतें और पोडियम पर खड़े होकर देश के लिए राष्ट्रगान गाएं।" रुतुराज ने अपने करियर में 1 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 19 रन और टी-20 की 8 पारियों में 135 रन बनाए हैं।