IPL: कैसा प्रदर्शन करेंगे KXIP के नए कप्तान राहुल? बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से जुड़े थे। टीम के लिए अब तक खेले 28 मैचों में राहुल ने 54.43 की औसत के साथ 1,252 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इस सीजन KXIP ने उन्हें अपना कप्तान भी बनाया है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि वह कप्तान के तौर पर कैसे होंगे।
कप्तान के तौर पर क्या है राहुल का अनुभव?
राहुल ने अब तक फुल कप्तानी नहीं की है, लेकिन कप्तान के मौजूद नहीं रहने पर उन्होंने टीम को संभाला है। कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स के मैचों में राहुल टीम को लीड कर चुके हैं। भले ही कप्तानी उनके लिेए एकदम नई चीज होने वाली है, लेकिन लंबे समय से क्रिकेट खेलते आने के कारण उन्हें इसमें मदद मिलने वाली है। राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव हासिल किया है।
कोहली-धोनी से सीख लेना चाहते हैं राहुल, माने जा रहे हैं भविष्य के कप्तान
पहली बार कप्तानी करने को लेकर राहुल काफी उत्सुक हैं और उन्होंने कहा था कि वह विराट कोहली और एमएस धोनी से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे। इस बीच तेज गेंदबाज एस श्रीसंत समेत कई लोगों का कहना है कि कोहली और रोहित शर्मा के बाद राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए नंबर एक विकल्प हैं। श्रीसंत ने राहुल की तुलना कोहली से करते हुए कहा था कि वह उनके जैसी ही मेहनत करते हैं।
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
कंधे की चोट के कारण 2017 IPL मिस करने वाले राहुल को 2018 IPL में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 11 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। इतनी बड़ी रकम मिलने और पूरा एक सीजन मिस करने के बाद वापसी कर रहे राहुल ने टीम के लिए धमाकेदार तरीके से डेब्यू किया। उन्होंने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया।
इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं राहुल
67 मैचों में 1,977 रन बना चुके राहुल के पास लीग में अपने 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। राहुल ने KXIP के लिए विकेटकीपर के तौर पर 14 कैच और एक स्टंपिंग सहित 15 शिकार किए हैं। उनके पास कुमार संगाकारा (16 कैच और सात स्टंपिंग) 23 शिकार से आगे निकलने का मौका होगा। 19 छक्के लगाकर वह लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।