विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अपने सफल अभियान का समापन असफल पारी के साथ किया। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में 218 रन बनाकर दूसरे शीर्ष भारतीय बल्लेबाज रहे। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
निराशा
फाइनल मुकाबले में कैसे आउट हुए कोहली?
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 105 रनों की साझेदारी करके भारत को लक्ष्य का पीछा करने में बढ़त दिलाई।
19वें ओवर में शुभमन गिल के आउट होने से कोहली मैदान पर आ गए। हालांकि, अगले ओवर की पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने कोहली को LBW आउट कर दिया।
इसके बाद कोहली ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया, लेकिन रिप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने भी कोहली का आउट करार दे दिया।
उपलब्धि
कोहली ने दूसरे सर्वाधिक रन के साथ समाप्त किया टूर्नामेंट
कोहली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर बाहर हुए। उन्होंने 5 मैचों में 54.50 की अविश्वसनीय औसत से 218 रन बनाए।
कोहली ने भारत के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसी तरह उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए थे।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कोहली से अधिक रन केवल श्रेयस अय्यर (241) ने बनाए हैं।