चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैचों में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए परिणाम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की।
भारत के अलावा न्यूजीलैंड ग्रुप-A से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।
इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम ने छठी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
आइए इस टूर्नामेंट में भारत द्वारा खेले गए सभी सेमीफाइनल मैचों के बारे में जानते हैं।
#1
1998 में सेमीफाइनल में भारत को मिली थी हार
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका में हुए मैच में भारत ने सौरव गांगुली (83) और रोबिन सिंह (73*) के अर्धशतकों की मदद से 242/6 का स्कोर बनाया था।
जवाब में शिवनारायण चंद्रपॉल (74) और ब्रायन लारा (60*) की पारियों की बदौलत 47 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
#2
2000 के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी थी शिकस्त
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 95 रन से हराया था।
नैरोबी में हुए मैच में भारत ने गांगुली के शतक (141) की बदौलत 295/6 का स्कोर बनाया। गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ ने 58 रन की पारी खेली थी।
जवाब में प्रोटियाज टीम सिर्फ 200 रन पर ही ढेर हो गई थी।
उस संस्करण के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।
#3
2002 के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात
चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे संस्करण में भारत और श्रीलंका की टीमें संयुक्त विजेता बनी थी।
दरअसल, खिताबी मुकाबला बारिश के चलते सम्भव नहीं हो सका था और आखिर में दोनों टीमों को ट्रॉफी दी गई थी।
उस संस्करण के पहले सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से हराया था।
कोलंबो में हुए मैच में भारत ने 261/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में प्रोटियाज टीम 251/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
2013 के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीता था भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था। फाइनल में भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराया था।
उस संस्करण के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम की चुनौती को सफलतापूर्वक पार किया था।
कार्डिफ में हुए सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारत ने 35 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। भारत से शिखर धवन (68) और विराट कोहली (58*) ने अर्धशतक लगाए थे।
#5
2017 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी थी मात
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था।
बर्मिंघम में हुए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक (123) की मदद से लक्ष्य हासिल किया था। उस मैच में कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए थे।
हालांकि, उस संस्करण के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।