वनडे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।
यह इस साल भारत की 50 ओवर प्रारूप में आखिरी सीरीज रही। इस साल भारत का वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है और टीम ने कई उपलब्धियां भी हासिल की।
2023 में वनडे विश्व कप भी खेला गया, जिसमें भारतीय टीम उपविजेता रही थी।
आइए इस साल भारत के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
जीत
इस साल भारत ने जीते कुल 27 वनडे
भारत ने इस साल कुल 35 वनडे मैच खेले, जिसमें से 27 में जीत दर्ज की, जबकि 7 में हार का सामना किया। इस बीच 1 मैच का कोई परिणाम भी नहीं निकल सका।
साल 2023 में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत (77.14) अन्य सभी टीमों की तुलना में सबसे बेहतर रहा।
इसके साथ भारत इस साल में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाला देश भी रहा। भारत के अलावा कोई अन्य देश 20 जीत भी दर्ज नहीं कर सका।
सीरीज
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी वनडे सीरीज
इस साल की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने सीरीज को 3-0 से जीता।
मार्च में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
यह इस साल भारत की किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज की इकलौती हार साबित हुई। विशेष रूप से भारत ने पहले मैच को जीतने के बाद सीरीज गंवाई थी।
अन्य सीरीज
इन द्विपक्षीय सीरीज में भी भारत को मिली जीत
भारत ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज खेली और उसे 2-1 से अपने नाम किया।
इसके बाद सितंबर 2023 में मेजबान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीता।
दिसंबर 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं थे और टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली।
विश्व कप
वनडे विश्व कप में कमाल का रहा भारत का प्रदर्शन
विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अभियान की जोरदार शुरुआत की।
अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा।
आखिर में क्रमशः इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड भी भारत का विजय रथ नहीं रोक सके।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस साल शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 वनडे मैचों में 63.36 की औसत से 1,584 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे।
गिल के बाद विराट कोहली ने 27 वनडे में 72.47 की औसत से 1,377 रन बनाए। इस प्रमुख बल्लेबाज ने 6 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 वनडे में 52.29 की औसत से 1,255 रन बनाए।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
कुलदीप यादव इस साल सर्वाधिक्व विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 2023 में 30 वनडे खेले, जिसमें 20.48 की औसत और 4.61 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए।
यादव के बाद मोहम्मद सिराज ने 25 वनडे में 20.68 की औसत से 44 विकेट चटकाए।
मोहम्मद शमी के लिए यह साल शानदार बीता। उन्होंने 2023 में 19 वनडे मैचों में 16.46 की औसत से 43 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए।