टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई।
यह भारतीय टीम की इस साल की आखिरी टी-20 सीरीज साबित हुई।
इस साल भी भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया और कई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की।
आइए 2023 में भारतीय टीम के टी-20 क्रिकेट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
इस साल भारत ने जीते कुल 15 टी-20 मैच
इस साल भारत ने कुल 23 टी-20 मैच खेले, जिसमें से 15 में टीम को जीत मिली, जबकि 7 में हार का सामना किया। इनके अलावा 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
भारत से ज्यादा टी-20 सिर्फ युगांडा (29) और केन्या (16) ने अपने नाम किए।
पूर्ण सदस्य देशों में भारत के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने 9-9 टी-20 जीते हैं।
इस साल भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 235 रहा है।
एशियाई खेल
भारत ने जीता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक
भारतीय टीम ने एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हुआ, जहां उन्होंने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले का बारिश के चलते कोई परिणाम नहीं निकल सका और उच्च वरीयता वाली टीम होने के चलते भारत की झोली में स्वर्ण पदक आया।
हेड-टू-हेड
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी इकलौती द्विपक्षीय सीरीज
इस साल की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया। इसके ठीक बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध मेजबान भारत ने 2-1 से टी-20 सीरीज जीती।
अगस्त 2023 में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 2-3 से सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी।
इसके बाद आयरलैंड दौरे पर भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। मेजबान भारत ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-1 से बराबर रही सीरीज।
रन
इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक रन
सूर्यकुमार यादव टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे।
उन्होंने 2023 में 18 टी-20 मैच में 48.86 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक भी लगाए।
यशस्वी जायसवाल ने 15 टी-20 मैचों में 33.07 की औसत से 430 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले।
रुतुराज गायकवाड़ ने 10 पारियों में 60.83 की औसत से 365 रन अपने नाम किए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 21 टी-20 मैचों में 24.46 की औसत से 26 विकेट लिए।
अर्शदीप के बाद युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 11 मैचों में 17.61 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 9 मैचों में 13.14 की औसत से 14 विकेट चटकाए।