
एशिया कप 2022 में कैसा रहा श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
बीते रविवार (11 सितंबर) को एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने फाइनल को 23 रनों से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया है।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भानुका राजपक्षे के अर्धशतक (71*) की मदद से 170/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
इस बीच श्रीलंका के एशिया कप 2022 के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप-B
ग्रुप मैच में अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी श्रीलंका
श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट की खराब शुरुआत रही थी। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 105 पर सिमट गई थी और अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।
वहीं अपने दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया था। उस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 184 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
सुपर-4
सुपर-4 में अजेय रही श्रीलंका
सुपर-4 में श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीतकर शान से फाइनल में प्रवेश किया था।
शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इसके बाद श्रीलंका ने अपने अगले मैच में उलटफेर करते हुए भारत को छह विकेट से हरा दिया।
वहीं अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद फाइनल में फिर से श्रीलंका ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।
बल्लेबाजी
श्रीलंका से इन बल्लेबाजों ने किया कमाल
श्रीलंका क्रिकेट टीम को खिताब जिताने में कुसल मेंडिस, पथुम निसानका और राजपक्षे का अहम योगदान रहा। राजपक्षे ने छह मैचों में 47.75 की औसत और 149.22 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए। वह एशिया कप में चौथे और श्रीलंका से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
निसानका ने 173 रन और मेंडिस ने 155 रन बनाए।
निसानका और मेंडिस ने कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने किया कमाल
वनिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी में 7.39 की औसत और 15.3 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए। वह भारत के भुवनेश्वर कुमार (11) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन को सिर्फ दो मैचों में मौका मिला और उन्होंने कुल छह विकेट लिए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 34 रन देकर चार अहम विकेट लिए और जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
हसरंगा बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
हसरंगा ने उम्दा ऑलराउंड खेल दिखाया, जिसके लिए वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने। गेंदबाजी में नौ विकेट लेने के अलावा हसरंगा ने बल्लेबाजी में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।
उन्होंने इस सीजन में 10 चौके और एक छक्का लगाया