मोहम्मद शमी का वनडे में 2023 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद नहीं हैं। वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिटनेस कारणों से दौरे पर नहीं जा सके। शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। 50 ओवर प्रारूप में उनके लिए ये साल अच्छा बीता है। आइए 2023 में वनडे में शमी के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इस साल वनडे में कमाल का रहा शमी का प्रदर्शन
शमी ने इस साल 19 वनडे खेले, जिसमें 16.46 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट लिए। वह संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बीच 57 रन देते हुए 7 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ कुलदीप यादव (49) और मोहम्मद सिराज (44) ने विकेट लिए हैं। नेपाल के संदीप लामिछाने ने इस साल 21 वनडे में 43 विकेट लिए हैं।
शमी ने 2023 में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शमी ने अपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार 40 से अधिक विकेट लिए। उनका गेंदबाजी औसत (16.46) अन्य सभी सालों की तुलना में सबसे बेहतर रहा। शमी ने 2019 में 21 वनडे में 22.64 की औसत और 5.36 की इकॉनमी रेट के साथ 42 विकेट चटकाए थे। पिछले साल उन्होंने सिर्फ 3 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.25 की औसत के साथ 4 विकेट अपने नाम किए थे।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे शमी
शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने टखने में दर्द के बावजूद विश्व कप के मैच खेले थे। शमी ने इस विश्व कप में सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट ले लिए। चौंकाने वाली बात तो यह है कि उन्हें शुरुआती कुछ मैचों पर बेंच पर भी बैठाया गया था।
शमी ने विश्व कप में बनाए थे ये रिकॉर्ड्स
शमी ने विश्व कप इतिहास में कुल 4 बार 5 विकेट हॉल लिए, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। शमी के नाम विश्व कप संस्करण में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में 21 विकेट लिए थे। शमी 50 ओवर प्रारूप के विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।
शमी ने विश्व कप में हासिल की थी ये उपलब्धि
शमी ने विश्व कप के 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए। स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 विश्व कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
शमी के वनडे करियर पर एक नजर
शमी ने 2013 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एक दशक से लम्बे वनडे करियर में 101 मैच खेले हैं, जिसमें 23.68 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 195 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल हैं। शमी ने घरेलू वनडे में 44 मैचों में 24.25 की औसत से 85 विकेट लिए हैं। उन्होंने विदेशों में 75 और तटस्थ मैदानों में 35 विकेट लिए हैं।