Page Loader
विराट कोहली ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात
विराट कोहली ने बाबर आजम को बताया बेहतरीन खिलाड़ी (तस्वीर: ट्विटर/@imVkohli)

विराट कोहली ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात

Aug 12, 2023
09:58 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का याराना किसी से छिपा नहीं है। दोनों अक्सर मैदान पर एक दूसरे से बातचीत करते देखे जाते हैं। अब विराट ने बताया कि बाबर से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट ने कहा, "2019 के विश्व कप में बाबर से मेरी मुलाकात हुई थी। इमाद ने मुझसे कहा था कि बाबर आपसे बात करना चाहता है।"

प्रदर्शन

विराट ने की बाबर की तारीफ

विराट ने बताया, "बाबर आया और उसने क्रिकेट के बारे में काफी बात की। इसलिए मैं पहले दिन से ही उसका बहुत सम्मान करता हूं। वह इस समय सभी प्रारूपों में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं हमेशा उसके खेल का आनंद उठाता हूं।" बाबर ने 49 टेस्ट में 3772 रन, 100 वनडे की 98 पारियों में 5,089 रन और 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,485 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विराट ने बाबर को लेकर क्या कहा