Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: नाथन लियोन के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
विराट कोहली का नाथन लियोन के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो: BCCI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: नाथन लियोन के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

Feb 06, 2023
11:00 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है। भारत को जहां विराट कोहली से दमदार पारियों की उम्मीद होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि नाथन लियोन उनका रास्ता रोकें। कोहली ने हालिया समय में फॉर्म में वापसी दिखाई है, लेकिन लियोन के खिलाफ उन्हें मुश्किल हो सकती है। टेस्ट में लियोन ने संयुक्त रूप से कोहली को सर्वाधिक सात बार आउट किया है।

आंकड़े

लियोन के खिलाफ ऐसे हैं कोहली के आंकड़े

लियोन के खिलाफ कोहली ने 18 मैचों में 782 गेंदों का सामना करते हुए 410 रन बनाए हैं। लियोन टेस्ट में कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले स्पिनर हैं। कोहली उनके खिलाफ चार बार कैचआउट और तीन बार पगबाधा हुए हैं। भारत में लियोन के खिलाफ छह टेस्ट में कोहली चार बार आउट हुए हैं और 161 गेंदों में 93 रन बना सके हैं। टेस्ट में कोहली 56 बार स्पिनर्स का शिकार हो चुके हैं।