Page Loader
IPL: मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
MI के खिलाफ कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन

IPL: मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Sep 26, 2021
11:00 am

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। कोहली ने अपनी टीम के पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। आज रात उनकी टीम का सामना बेहद अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। इस मैच में कोहली की टीम को उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। आइए जानते हैं MI के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

MI के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

MI के खिलाफ RCB के लिए कोहली दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक MI के खिलाफ 28 मैचों में 27.91 की औसत के साथ 670 रन बनाए हैं। MI के खिलाफ वह दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। कोहली ने MI के खिलाफ नाबाद 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। अब तक उनका स्ट्राइक-रेट 125.46 का रहा है।

मुख्य गेंदबाज

MI के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कोहली ने 80 गेंदों में 115 रन बनाए हैं तो वहीं बुमराह ने चार बार उनका विकेट हासिल किया है। लेग स्पिनर राहुल चाहर ने कोहली को खूब परेशान किया है। तीन पारियों में कोहली ने चाहर के खिलाफ 12 गेंदों में 11 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार हो चुके हैं। क्रुणाल पंड्या के खिलाफ भी कोहली एक बार आउट हो चुके हैं और 63 गेंदों में 66 रन बनाए हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,818 रन बनाए हैं जिसमें 116 छक्के और 383 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 119 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 32.08 का रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 2,292 रन बना चुके हैं और 41 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान कोहली ने 88 छक्के और 146 चौके भी लगाए हैं।

जानकारी

इस सीजन ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

इस सीजन कोहली नौ मैचों में 256 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 72 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी भी खेली है। इस सीजन कोहली 28 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं।