IPL: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत विराट कोहली ने अच्छे तरीके से की थी, लेकिन अगले दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया। आज रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैदान में उतरना है।
कोहली इस मैच में अपने बल्ले का जौहर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि मुंबई उनकी पसंदीदा टीमों में से एक रही है।
आइए जानते हैं मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।
आंकड़े
MI के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन और उनका IPL करियर
Cricketpedia के मुताबिक कोहली ने MI के खिलाफ 29 मैचों में लगभग 29 की औसत के साथ 721 रन बनाए हैं। कोहली ने MI के खिलाफ नाबाद 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने IPL में 210 मैचों में 37.3 की औसत के साथ सबसे अधिक 6,341 रन बनाए हैं। कोहली लीग में सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
मुख्य गेंदबाज
MI के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
MI के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कोहली की टक्कर काफी रोचक रही है। Cricketpedia के मुताबिक कोहली ने बुमराह के खिलाफ 84 गेंदों में 126 रन बनाए हैं और चार बार उनका शिकार बन चुके हैं।
MI के लिए इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले बासिल थंपी के खिलाफ कोहली ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए हैं और एक बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं।
स्पिन और तेज गेंदबाज
स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 2,978 गेंदों में 3,949 रन बनाए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 398 चौके और 119 छक्के लगाए हैं। हालांकि, वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ 125 बार आउट भी हो चुके हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ कोहली ने 1,889 गेंदों में 2,368 रन बनाए हैं। वह स्पिनर्स के खिलाफ 42 बार आउट भी हो चुके हैं। स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 149 चौके और 91 छक्के लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन खेले तीन मैचों में कोहली प्रभावित नहीं कर सके हैं और उनके नाम 29 की औसत से केवल 58 रन दर्ज हैं। इसमें से नाबाद 41 रन उन्होंने सीजन के पहले मैच में बनाए थे, लेकिन इसके बाद वह लगातार फेल हुए हैं।