
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
अबू धाबी में मुकाबला खेला जाएगा और दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए खुद को मजबूत करना चाहेंगी।
RCB के कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि KKR के खिलाफ अब तक कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
KKR के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 186 मैचों में उन्होंने 38.65 की औसत के साथ 5,759 रन बनाए हैं।
कोहली लीग में दूसरे सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
वह KKR के खिलाफ RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली ने KKR के खिलाफ 25 मैचों में 130.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 707 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने रन 39.27 की औसत के साथ बनाए हैं।
जानकारी
KKR के खिलाफ कोहली के कुछ अन्य आंकड़ें
अब तक कोहली ने KKR के खिलाफ 59 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। पिछले सीजन ही उन्होंने KKR के खिलाफ शतक लगाया था।
गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
KKR के गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने पैट कमिंस के खिलाफ 17 गेंदों में 16 रन बनाए हैं और एक भी बार उनकी गेंद पर आउट नहीं हुए हैं।
कुलदीप यादव की 35 गेंदों पर भी उन्होंने 37 रन बनाए हैं और एक बार कुलदीप का शिकार बने हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है।
उन्होंने फर्ग्यूसन की 13 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं।
जानकारी
KKR के खिलाफ डेथ ओवर्स में बढ़ जाता है कोहली का स्ट्राइक रेट
कोहली आंखें जमाने के बाद तेजी से रन बनाना शुरु करते हैं। KKR के खिलाफ बीच के ओवर्स में कोहली ने 133.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए हैं। डेथ ओवर्स में उनका स्ट्राइक रेट 186.67 का हो जाता है।
उम्मीद
क्या की जा सकती है उम्मीद?
पिछले छह मैचों में कोहली ने 72*, 43, 90*, 33*, 48, 43 का स्कोर बनाया है और उनकी टीम इस साल खिताब जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक मानी जा रही है।
KKR ने सेकेंड हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उनकी टीम सेटल दिख रही है।
फिलहाल KKR प्ले-ऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी है और RCB भी लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।