IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दो मैचों में चार अंकों के साथ RCB फिलहाल अंक-तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं KKR के पास केवल दो ही अंक हैं।
आइए जानते हैं अब तक KKR के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है कोहली का करियर और KKR के खिलाफ प्रदर्शन
186 पारियों में 5,944 रन बनाने वाले कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये रन 38.10 की औसत के साथ बनाए हैं। 32 वर्षीय कोहली ने अब तक पांच शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।
KKR के खिलाफ कोहली ने 40.27 की औसत के साथ 725 रन बनाए हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है। इस दौरान उन्होंने 22 छक्के और 61 चौके लगाए हैं।
टॉप गेंदबाज
KKR के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने KKR के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन की 94 गेंदों में 99 रन बनाए हैं और केवल दो ही बार उनका शिकार बने हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ भी कोहली ने अपना दबदबा बनाए रखा है। उन्होंने कृष्णा की 25 गेंदों में 52 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।
वरुण चक्रवर्ती की 16 गेंदों में 15 रन बना चुके कोहली एक भी बार मिस्ट्री स्पिनर का शिकार नहीं बने हैं।
बल्लेबाजी
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में कोहली की बल्लेबाजी
कोहली ने पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में अपनी सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है और केवल डेथ ओवर्स में ही उनका औसत थोड़ा कम रहा है। वह पावरप्ले में 41 की औसत के साथ 1,763 रन बना चुके हैं।
इसके अलावा कोहली ने मिडिल ओवर्स में अपनी बेस्ट 46.29 की औसत के साथ 2,916 रन बनाए हैं। डेथ ओवर्स में कोहली का औसत 25.82 का रहा है और उन्होंने 1,265 रन बनाए हैं।
जानकारी
मैच में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने अब तक 194 मैचों में 38.10 की औसत से 5,944 रन बनाए हैं। वह लीग में 6,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।