Page Loader
IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 27, 2021
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में आज रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। RCB के कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन मिला-जुला प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। DC के खिलाफ भी कोहली अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं दिल्ली के खिलाफ अब तक कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

आंकड़े

ऐसा रहा है कोहली का करियर और दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन

कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 197 मैचों में 38.15 की औसत के साथ 6,029 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक लगाए हैं। वह दूसरे सबसे अधिक पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। दिल्ली के खिलाफ कोहली ने 23 मैचों में 136.53 की स्ट्राइक-रेट के साथ 897 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 छक्के और 81 चौके लगाए हैं।

प्रदर्शन

दिल्ली के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

दिल्ली के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मिश्रा के खिलाफ कोहली ने 100 गेंदों में 158 रन बनाए हैं। दूसरी ओर मिश्रा ने केवल दो बार उन्हें आउट किया है। कगीसो रबाडा ने कोहली को परेशान किया है और उनकी 20 गेंदों में कोहली केवल 20 रन बना सके हैं और दो बार आउट हुए हैं। अक्षर पटेल की 56 गेंदों में कोहली ने 64 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,850 रन बनाए हैं जिसमें 123 छक्के और 382 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 107 बार आउट भी हो चुके हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 2,176 रन बना चुके हैं और 39 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान कोहली ने 82 छक्के और 138 चौके भी लगाए हैं। कोहली को 17 बार लेग-स्पिनर्स अपना शिकार बना चुके हैं।

जानकारी

इस सीजन ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

इस सीजन कोहली पांच मैचों में 151 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 72 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी भी खेली है। इस सीजन कोहली 16 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं।