Page Loader
IPL: चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
CSK के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

IPL: चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Sep 23, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत विराट कोहली के लिए निराशाजनक रही। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ महज 92 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। कप्तान कोहली भी केवल पांच ही रन बना पाए थे। अब शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए जानते हैं CSK के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

सबसे अधिक रन

CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

CSK के खिलाफ कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक CSK के खिलाफ 27 मैचों में 40.68 की औसत के साथ 895 रन बनाए हैं। कोहली अब तक CSK के खिलाफ आठ अर्धशतक लगा चुके हैं और नाबाद 90 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। कोहली ने CSK के खिलाफ 127.13 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जिसमें 63 चौके और 35 छक्के शामिल रहे हैं।

मुख्य गेंदबाज

चाहर और जडेजा के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?

दीपक चाहर ने कोहली को आसानी से रन नहीं बनाने दिया है। चाहर के खिलाफ कोहली ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए हैं और एक बार चाहर का शिकार बने हैं। रविंद्र जडेजा ने कोहली को काफी परेशान किया है। जडेजा के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक-रेट 108.04 का रहा है। कोहली ने जडेजा की 113 गेंदों में 123 रन बनाए हैं तो वहीं जडेजा तीन बार कोहली का विकेट ले चुके हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाज

स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 3,775 रन बनाए हैं जिसमें 115 छक्के और 378 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 118 बार आउट भी हो चुके हैं। इस बीच उनका औसत 32 का रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 2,282 रन बना चुके हैं और 41 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान कोहली ने 88 छक्के और 145 चौके भी लगाए हैं।

जानकारी

इस सीजन ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

इस सीजन कोहली आठ मैचों में 203 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 72 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी भी खेली है। इस सीजन कोहली 22 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।