IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में विराट कोहली अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कोहली ने इस सीजन अब तक केवल एक ही अर्धशतक लगाया है। आज रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मैच में वह एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। चेन्नई के खिलाफ अब तक कोहली का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। आइए जानते हैं चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।
चेन्नई के खिलाफ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली चेन्नई के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। Cricketpedia के मुताबिक उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 29 मैचों में 39.54 की औसत के साथ 949 रन बनाए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ नाबाद 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ नौ अर्धशतक लगाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कोहली ने अपने रन 126.87 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं और वह एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
चेन्नई के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कोहली को बांधकर रखा है। जडेजा के खिलाफ कोहली ने 123 गेंदों में 133 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हो चुके हैं। इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के खिलाफ कोहली का दबदबा रहा है। कोहली ने ब्रावो के खिलाफ 103 गेंदों में 157 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं।
ओपनर के तौर पर काफी सफल रहे हैं कोहली
कोहली ने पिछले मैच में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की थी। IPL में कोहली ने अब तक 77 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें 43.11 की औसत के साथ 2,759 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 136.45 का रहा है। इस दौरान वह 13 बार नाबाद भी रहे हैं। कोहली ने अपने IPL करियर में पांच शतक लगाए हैं और उन्होंने ये पांचो शतक पारी की शुरुआत करते हुए अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने इस सीजन 10 मैचों में 20.67 की औसत के साथ 186 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। कोहली का इस सीजन स्ट्राइक-रेट भी केवल 116.25 का रहा है।