LOADING...
पिछले तीन सीजन में ऐसा रहा है सनराइजर्स हैदराबाद का IPL में प्रदर्शन

पिछले तीन सीजन में ऐसा रहा है सनराइजर्स हैदराबाद का IPL में प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2021
05:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां संस्करण नौ अप्रैल से शुरु होने वाला है। 2016 सीजन की विजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले दो सीजन में लगातार प्ले-ऑफ में जाने वाली SRH ने 2018 सीजन का फाइनल भी गंवाया था। आइए जानते हैं 2018-20 के बीच में कैसा रहा है SRH का प्रदर्शन।

2018

2018 सीजन में शानदार रहा था CSK का प्रदर्शन

2018 सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी में SRH का दबदबा रहा था। डेविड वॉर्नर के लीग से बाहर रहने की स्थिति में विलियमसन ने शानदार तरीके से टीम को लीड किया था। लीग चरण में नौ मुकाबले जीतकर SRH लीग टॉपर रही थी। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलने वाली SRH ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें CSK के खिलाफ हार मिली थी।

प्रमुख खिलाड़ी

विलियमसन, राशिद और कौल ने किए थे शानदार प्रदर्शन

2018 सीजन विलियमसन के लिए अदभुत रहा था। उन्होंने 17 मैचों में 52.50 की औसत के साथ 735 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने औरेंज कैंप हासिल किया था। 84 का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले विलियमसन ने आठ अर्धशतक लगाए थे। गेंद के साथ राशिद खान और सिद्धार्थ कौल का प्रदर्शन SRH के लिए शानदार रहा था। दोनों गेंदबाजों ने 21-21 विकेट हासिल किए थे।

IPL 2019

प्ले-ऑफ में जाने के बाद एलिमिनेटर में हारी थी SRH

IPL 2019 में 12 अंक हासिल करने वाली SRH प्ले-ऑफ में जाने वाली चौथी टीम थी। उन्होंने बेहतर रन रेट के कारण प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। वॉर्नर ने दमदार वापसी की और भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। एलिमिनेटर में उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था जिसमें उन्हें दो विकेट से हार मिली थी। प्ले-ऑफ में जगह ने SRH के सीजन को परिभाषित करने का काम किया था।

वॉर्नर और खलील

वॉर्नर और खलील ने किया था बेस्ट प्रदर्शन

वॉर्नर ने IPL में शानदार वापसी की और 2019 क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए जाने से पहले उन्होंने 12 मैच खेले थे। 69.20 की औसत के साथ 692 रन बनाने वाले वॉर्नर ने तीसरी बार औरेंज कैप हासिल किया था। वॉर्नर ने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए थे। खलील अहमद ने SRH के लिए सबसे अधिक 19 विकेट हासिल किए थे। राशिद खान ने भी 17 विकेट हासिल किए थे।

IPL 2020

2020 में भी प्ले-ऑफ में पहुंची थी SRH

IPL 2020 में SRH ने 14 अंक हासिल किए और बेहतर रन रेट के कारण प्ले-ऑफ में जगह पाई थी। उन्होंने RCB के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला भी जीता था, लेकिन दिल्ली ने उनका सफर समाप्त किया था। वॉर्नर ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 548 रन बनाए। राशिद ने एक बार फिर निरंतरता दिखाई और सीजन में 20 विकेट अपने नाम किए थे।