IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन?
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा और दो अंक हासिल करके वे प्ले-ऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगे। फिलहाल KKR अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उन्होंने 12 मुकाबले खेल लिए हैं। इस सीजन शुभमन गिल KKR के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं। आइए जानते हैं कि CSK के खिलाफ कैसा रहा है गिल का अब तक का प्रदर्शन।
चाहर और ताहिर के खिलाफ गिल का प्रदर्शन
इस सीजन CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया है और वह शुरुआत में ही गिल को पवेलियन वापस भेजने की कोशिश करेंगे। अब तक गिल ने चाहर की नौ गेंदों में नौ रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं। ताहिर के खिलाफ गिल ने सात गेंदों में छह रन बनाए हैं और ताहिर ने एक बार उनका विकेट चटकाया है।
CSK के खिलाफ गिल का प्रदर्शन
CSK के खिलाफ गिल ने चार मैचों में 92 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 115 की रही है। CSK के खिलाफ दो छक्के और सात चौके ही लगा सके हैं।
ऐसा रहा है गिल का करियर
गिल ने 2018 में अपना IPL डेब्यू किया था और तब से लगातार KKR की लाइनअप में जमे हुए हैं। 39 मैचों में उन्होंने 33.73 की औसत के साथ 877 रन बनाए हैं। गिल ने 123.70 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं। IPL 2020 में उन्होंने 34.36 की औसत के साथ 378 रन बनाए हैं। इस सीजन गिल तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
क्या की जा सकती है उम्मीद?
यदि KKR को प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो फिर उन्हें गिल से एक अच्छी पारी की उम्मीद करनी होगी। CSK के पास खोने को कुछ नहीं है तो वे इस मुकाबले में एक बार फिर RCB के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। KKR उम्मीद करेगी कि गिल एक बार फिर से टॉप पर अच्छी पारी खेलें और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम करें।