IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है शिखर धवन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में टॉप-3 पर मौजूद तीनों टीमों के 14 अंक हैं। रन रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) दूसरे स्थान पर है और आज उनका सामना चौथे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। KKR के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए DC को एक बार फिर शिखर धवन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं KKR के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
KKR के खिलाफ ऐसा रहा है धवन का प्रदर्शन
धवन फिलहाल IPL में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 169 मैचों में उन्होंने 35 की औसत के साथ 5,044 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में 41 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह KKR के खिलाफ DC के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 120.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 मैचों में 682 रन बनाए हैं। धवन ने ये रन 29.65 की औसत के साथ बनाए हैं।
KKR के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50+ स्कोर
धवन ने KKR के खिलाफ 16 छक्के और 74 चौके लगाए हैं। उन्होंने डेविड वार्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक छह अर्धशतक KKR के खिलाफ लगाए हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ धवन को हुई है परेशानी
KKR के तेज गेंदबाजों के खिलाफ धवन का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन वह स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों में 34 रन बनाए हैं और इस दौरान कुलदीप ने उन्हें दो बार आउट किया है। धवन दो बार सुनील नरेन का भी शिकार बने हैं। उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ 13 गेंदों में 19 और लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ 11 गेंदों में 22 रन बनाए हैं।
क्या की जा सकती है उम्मीद?
KKR और DC के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा और इस पिच पर तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिली है। लॉकी फर्ग्यूसन के टीम में आने के बाद से KKR की तेज गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत हुई है। फिलहाल धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह KKR की गेंदबाजी के सामने एक और बेहतरीन पारी खेल पाते हैं अथवा नहीं।