IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना होगा। RR के लिए उनके कप्तान संजू सैमसन ने अब तक इस सीजन सबसे अधिक रन बनाए हैं। सैमसन ने इस सीजन एक शतकीय पारी भी खेली है और वह एक बार फिर अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं अब तक SRH के खिलाफ कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन।
ऐसा रहा है सैमसन का करियर और SRH के खिलाफ प्रदर्शन
2013 से ही IPL खेल रहे सैमसन ने अब तक 113 मैचों में 28.70 की औसत के साथ 2,813 रन बनाए हैं। सैमसन ने अब तक तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। SRH के खिलाफ सैमसन ने अब तक 16 मैच खेले हैं और 485 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 125.97 का रहा है। सैमसन ने SRH के खिलाफ 16 छक्के और 36 चौके लगाए हैं।
SRH के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन
राशिद खान ने सैमसन को रन बनाने से रोका है। राशिद की 53 गेंदों में सैमसन 44 रन बना सके हैं और एक बार राशिद का शिकार बने हैं। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ सैमसन ने 64 गेंदों में 90 रन बनाए हैं तो वहीं भुवनेश्वर ने दो बार उन्हें आउट किया है। संदीप शर्मा के खिलाफ सैमसन ने 50 गेंदों में 49 रन बनाए हैं और शर्मा ने दो बार उन्हें आउट किया है।
स्पिन औैर तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन ने IPL में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,695 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 67 छक्के और 162 चौके लगाए हैं। इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ 57 बार आउट हुए हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन ने 1,118 रन बनाए हैं और 33 बार उनका शिकार बने हैं। इस दौरान सैमसन ने 57 छक्के और 51 चौके लगाए हैं। सैमसन को 17 बार लेग स्पिनर्स ने आउट किया है।
ऐसा रहा है इस सीजन सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने इस सीजन छह मैचों में 45.80 की औसत के साथ 229 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने 119 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है। सैमसन ने इस सीजन 22 चौके और नौ छक्के लगाए हैं।