
IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। छह में से चार मैच जीतने वाली राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अब तक अधिक प्रभावित नहीं किया है।
हालांकि, आज रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मैच में वह अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
आइए जानते हैं अब तक दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है राजस्थान का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
DC के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन और उनका IPL करियर
Cricketpedia के मुताबिक सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ खेले 13 मैचों में 23.40 की औसत के साथ 234 रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 70 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक लगाया है। दिल्ली के खिलाफ सैमसन ने अपने रन 128 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
सैमसन ने अब तक खेले 127 IPL मैचों में 29.04 की औसत के साथ 3,223 रन बनाए हैं। वह लीग में तीन शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं।
प्रमुख गेंदबाज
DC के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन
इस सीजन दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के खिलाफ सैमसन खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। सैमसन ने कुलदीप के खिलाफ 31 गेंदों में 39 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने सैमसन को परेशान किया है और एक बार उन्हें आउट कर चुके हैं। शार्दुल के खिलाफ सैमसन ने 20 गेंदों में 15 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल अब तक दो बार सैमसन को आउट कर चुके हैं।
बल्लेबाजी
स्पिनर्स के खिलाफ अधिक प्रभावी रहे हैं सैमसन
27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने स्पिनर्स के खिलाफ 34.16 की औसत और लगभग 131 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। वह स्पिनर्स के खिलाफ अब तक 37 बार आउट भी हो चुके हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ सैमसन ने अपने रन 138.15 की स्ट्राइक-रेट और 28 की औसत के साथ बनाए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह अब तक 70 बार आउट हो चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सैमसन ने इस सीजन खेले छह मैचों में 25.83 की औसत के साथ 155 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट 150 से अधिक का रहा है और वह एक अर्धशतक लगा चुके हैं।