क्या करोड़ों रूपये कमाने वाले रैंडी ऑर्टन WWE छोड़ने वाले हैं?
क्या है खबर?
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर AEW जाने के संकेत दिए हैं।
द वाइपर के नाम से मशहूर ऑर्टन लगभग डेढ़ दशक से विंस मैकमैहन की कंपनी में काम कर रहे हैं।
हालांकि, AEW के आने के बाद से विंस की मुश्किलें बढ़ी हैं क्योंकि तमाम सुपरस्टार्स ने खुद को कंपनी से रिलीज करवाया है।
आइए आपको बताते हैं कि ऑर्टन WWE में कितना कमा रहे हैं और क्या वाकई WWE छोड़ने वाले हैं।
कमाई
21 करोड़ सालाना से ज़्यादा कमाते हैं ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन लंबे समय से कंपनी में बने हुए हैं और जॉन सीना के साथ करियर शुरु करने वाले सुपरस्टार ने लगातार कंपनी को अपनी सेवाएं दी हैं।
WWE के साथ ऑर्टन ने पिछला कॉन्ट्रैक्ट 10 साल का साइन किया था जिसकी समाप्ति 2020 में हो रही है।
मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ऑर्टन को हर साल तीन मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ 20 लाख रूपये) दिए जाते हैं।
डर
नए कॉन्ट्रैक्ट में पैसे बढ़वाने के लिए ये सब कर रहे हैं ऑर्टन- मेल्टज़र
रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टज़र, जो कि WWE की सभी बारीक खबरों पर अपनी निगाह रखते हैं, का मानना है कि ऑर्टन कंपनी छोड़कर नहीं जाएंगे।
मेल्टज़र के मुताबिक यह केवल नई डील में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी करवाने के लिए किया जा रहा काम है।
ऑर्टन लगातार कंपनी छोड़ने की संकेत देकर खबरों में बने रहेंगे और फिर उन्हें रोकने के लिए विंस मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाएंगे।
AEW
अपने सुपरस्टार्स को AEW जाने से रोकने के लिए खूब पैैसे खर्च कर रहे हैं विंस
AEW ने दुनियाभर के रेसलर्स को प्रभावित किया है और उन्हें ज़्यादा पैसे के साथ ही रिंग में ज़्यादा समय का ऑफर दिया है।
विंस मैकमैहन अपने सुपरस्टार्स को किसी भी हाल में AEW नहीं जाने देना चाहते हैं और वह इसके लिए खूब सारे पैसे भी खर्च कर रहे हैं।
जून में रिपोर्ट्स आई थीं कि विंस अपने NXT सुपरस्टार्स को भी पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट दे रहे हैं।
लेखक के विचार
ऑर्टन का जाना WWE के लिए होगा बड़ा झटका
रैंडी ऑर्टन ब्लू ब्रांड के काफी बड़े नाम हैं और यदि ऐसे समय में वह कंपनी छोड़ते हैं तो यह विंस के लिए काफी बड़ा झटका होगा।
AEW का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है और वह WWE के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में उभरा है।
फिलहाल उनके सारे शो हिट जा रहे हैं और यदि ऑर्टन उनके पास पहुंच गए तो उनकी स्पीड चौगुनी हो जाएगी।