IPL 2022: खराब रहा केन विलियमसन का प्रदर्शन, जानिए उनके हर एक रन की कीमत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और केन विलियमसन की कप्तानी में टीम लीग स्टेज में सिर्फ छह मैच ही जीत सकी। IPL इतिहास में सिर्फ एक खिताब जीत पाने वाली SRH अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहकर प्ले-ऑफ से बाहर हुई। कप्तान विलियमसन का प्रदर्शन भी मौजूदा सीजन में खराब रहा। उन पर टीम ने बड़ा दांव लगाया था। इस बीच विलियमसन के रनों की कीमत पर नजर डालते हैं।
14 करोड़ रुपये में रिटेन हुए थे विलियमसन
IPL 2022 की नीलामी से पहले SRH ने विलियमसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया था। बता दें SRH ने विलियमसन को अपने साथ बरकरार रखने के लिए 14 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी।
लगभग 6.50 लाख रुपये का हुआ विलियमसन का एक रन
IPL 2022 विलियमसन के अब तक के करियर का सबसे खराब सीजन रहा है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 19.64 की निराशाजनक औसत से केवल 216 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम (93.51) का रहा है। इस लिहाज से उनके एक रन की कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये हुई। वह SRH के लिए खराब सौदा साबित हुए हैं।
एक छक्के की कीमत 1.75 करोड़ रुपये
विलियमसन ने इस सीजन में 16 चौके और आठ छक्के लगाए। ऐसे में उनके एक चौके की कीमत लगभग 87.5 लाख रुपये, जबकि एक छक्के की कीमत 1.75 करोड़ रुपये बनती है।
विलियमसन की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन
विलियमसन की कप्तानी में मौजूदा सीजन में SRH ने 13 में से छह मैच जीते। वह SRH के आखिरी लीग मैच से पहले बायो-बबल छोड़कर व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कप्तानी की और उसमें भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। SRH ने IPL 2022 में अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान की समाप्ति की।
ऐसा रहा है विलियमसन का IPL करियर
2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले विलियमसन ने 76 मैच में 36.22 की औसत और 126.03 की स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि विलियमसन ने लीग में अपने सभी मैच SRH की ओर से खेले हैं। उन्होंने IPL में अब तक 181 चौके और 64 छक्के भी लगाए हैं।