ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: अब तक किन भारतीयों ने जीता है ये अवार्ड?
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को चुना है जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21 मैचों में 18.12 की शानदार औसत से 33 विकेट लेने वाले अर्शदीप अवार्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं। अर्शदीप यदि अवार्ड जीतने में सफल रहे तो 2018 के बाद पहली बार भारत को यह अवार्ड मिलेगा।
आइए जानते हैं किन पुरुष भारतीयों ने पहले ये अवार्ड जीता है।
अवार्ड
इन तीन खिलाड़ियों ने जीते हैं अवार्ड
2004 में इरफान पठान ने भारत के लिए अवार्ड जीता था। पठान ने उस साल 37 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 85 विकेट लेने के अलावा 440 रन भी बनाए थे।
इसके बाद 2013 में पुजारा ने आठ टेस्ट मैचों में 75.36 की औसत के साथ 829 रन बनाकर अवार्ड जीता था जिसमें एक दोहरा शतक, दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
2018 में ऋषभ पंत ने 18 मैचों में 692 रन बनाकर भारत को तीसरी बार यह अवार्ड दिलाया था।