टेस्ट में स्पिन के खिलाफ कैसा रहा है इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
शुक्रवार से इंग्लैंड का भारत के खिलाफ कठिन दौरा शुरु होने वाला है। भारत में आने वाली विदेशी टीमों के लिए स्पिन गेंदबाजी सबसे कड़ी परीक्षा होती है और इससे पार पाने वाली टीम ही भारत को टक्कर दे सकती है। फिलहाल भारतीय टीम में कई विश्व स्तरीय स्पिनर हैं जो इंग्लिश बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं कि टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रमुख इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
स्पिन को सबसे अच्छे तरीके से खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं रूट
जो रूट 99 टेस्ट में अब तक 110 बार तेज गेंदबाजों से आउट हुए हैं, जबकि सिर्फ 49 बार ही उनकी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल की है। अपने टेस्ट करियर में रूट ने स्पिन के खिलाफ 44.95 की औसत से 2,203 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें 29 बार आउट किया है। दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों ने 20 बार रूट का विकेट लिया है।
स्पिनर्स के खिलाफ काफी परेशान हुए हैं स्टोक्स
धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी परेशानी हुई है। अब तक 67 टेस्ट खेल चुके स्टोक्स 67 बार तेज और 48 बार स्पिन गेंदबाजी का शिकार बने हैं। इन 48 में से 34 बार उन्हें दाएं हाथ के स्पिनर्स ने आउट किया है, जिससे साफ पता चलता है कि दाएं हाथ के स्पिनर उन्हें कितना परेशान करते हैं। स्टोक्स ने स्पिनर्स के खिलाफ 29.83 की औसत के साथ की औसत के साथ 1,432 रन बनाए हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ ठीक रही है बटलर की बल्लेबाजी
49 टेस्ट खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 48 बार तेज और 28 बार स्पिन गेंदबाजी का शिकार बन चुके हैं। बटलर को 16 बार दाएं हाथ और 12 बार बाएं हाथ के स्पिनर्स ने आउट किया है। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बटलर ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 37.78 की औसत के साथ 1,058 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा विश्व में सबसे अधिक पांच बार बटलर को आउट करने वाले स्पिनर हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ काफी खराब रहा है अली का औसत
60 टेस्ट खेल चुके मोईन अली भी स्पिनर्स के खिलाफ फंसते हैं। अली अब तक 49 बार तेज और 44 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार हो चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज अली को दाएं हाथ के स्पिनर ने काफी परेशान किया है और उनके खिलाफ वह 30 बार आउट हो चुके हैं। स्पिनर्स के खिलाफ अली का औसत 19.40 का रहा है और उन्होंने कुल 854 रन बनाए हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ होगी सिब्ली की परीक्षा
14 टेस्ट खेल चुके ओपनिंग बल्लेबाज डॉमिनिक सिब्ली 13 बार तेज और आठ बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हो चुके हैं। सिब्ली ने एशिया में अब तक केवल दो टेस्ट खेले हैं, जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान आए थे। श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में सिब्ली चार पारियों में तीन बार आउट हुए थे और तीनो बार उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर ने आउट किया था।