Page Loader
IPL में RCB के खिलाफ लगभग 84 का है केएल राहुल का औसत, जानें अदभुत आंकड़े
केएल राहुल

IPL में RCB के खिलाफ लगभग 84 का है केएल राहुल का औसत, जानें अदभुत आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2022
11:57 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने छह में से चार मैच जीते हैं। आज रात को उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होने वाला है। RCB ने भी छह में से चार मैच जीते हैं। RCB के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन LSG के लिए काफी अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं RCB के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

RCB के खिलाफ ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

RCB के खिलाफ राहुल ने लगभग 84 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक राहुल इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 501 रन बना चुके हैं। इस दौरान राहुल ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। राहुल का RCB के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर नाबाद 132 का रहा है। इस टीम के खिलाफ राहुल ने 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।

प्रमुख गेंदबाज

RCB के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

RCB के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ राहुल ने केवल 27 गेंदों में 51 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं। राहुल ने हर्षल पटेल के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खिलाफ भी राहुल आउट नहीं हुए हैं और अब तक 12 गेंदों में 20 रन बना चुके हैं।

तेज गेंदबाजी

तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन

RCB के पास शाहबाज अहमद और वनिंदु हसरंगा के रूप में दो स्पिनर्स हैं जो राहुल के खिलाफ दबदबा बनाना चाहेंगे। स्पिनर्स के खिलाफ राहुल 67 पारियों में 25 बार आउट हो चुके हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 127.82 का रहा है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ राहुल ने 141.28 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ राहुल ने 50.68 की औसत के साथ रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

राहुल ने इस सीजन छह मैचों में 47 की औसत के साथ 235 रन बनाए हैं और तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस सीजन एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।