IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 का है केएल राहुल का औसत, जानें उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच में से तीन मैच जीत चुके हैं। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन एक अर्धशतक लगाया है। आज रात को उनकी टीम का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा और इस मैच में राहुल का प्रदर्शन अहम रहेगा। आइए जानते हैं अब तक मुंबई के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
मुंबई के खिलाफ ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
MI के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन अदभुत रहा है और उन्होंने 66.10 की औसत से रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने MI के खिलाफ 14 मैचों में 661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। इस टीम के खिलाफ नाबाद 100 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले राहुल ने 128.10 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वह एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
मुंबई के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
MI के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ राहुल ने 84 गेंदों में 111 रन बनाए हैं और दो बार आउट हो चुके हैं। इस सीजन MI के लिए खेल रहे अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के खिलाफ भी राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उनादकट के खिलाफ राहुल ने 43 गेंदों में 72 रन बनाए हैं और केवल एक बार ही आउट हुए हैं।
पावरप्ले और बीच के ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी करते हैं राहुल
ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले राहुल का पावरप्ले में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। पावरप्ले में उन्होंने 128.89 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1,423 रन बनाए हैं। बीच के ओवरों में राहुल का स्ट्राइक-रेट थोड़ा बढ़कर 132 का हो जाता है। यदि राहुल टिक जाते हैं तो बड़ी पारी खेलते हैं और अंतिम ओवर्स में तेजी से रन बनाते हैं। अंतिम ओवर्स में उनका स्ट्राइक-रेट 200 के करीब रहता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल ने इस सीजन पांच मैचों में 26.40 की औसत से 132 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक-रेट 128.15 का रहा है। राहुल इस सीजन में दो बार पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं।